भारतीय रेल जल्द लखनऊ को देगा एक और रेलवे स्टेशन की सौगात

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय रेल ने राजधानी लखनऊ में एक और रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी शुरु कर दी है। बताया जा रहा है, 3 नए प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और अंडरपास बनाने का काम लाकडाउन में शुरु भी हो गया है। केंद्र सरकार जल्द ही लखनऊवासियों को एक नया रेलवे स्टेशन की सौगात देगा।

बताया जा रहा है, ट्रांसपोर्टनगर स्टेशन पर 600 मीटर लंबा एक मुख्य प्लेटफार्म होगा। इसके साथ 600 मीटर लंबे दो और प्लेटफार्म बनेंगे। एक से तीन नंबर प्लेटफार्म तक जाने के लिए दो अंडरपास बनेंगे। आधुनिक सुविधाओं वाला एक स्टेशन भवन होगा। चार लूप और दो मेन लाइन होंगी। जबकि यार्ड में छह लाइन होंगी।

जानकरी के मुताबिक, चारबाग स्टेशन और लखनऊ जंक्शन के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ट्रांसपोर्ट नगर हॉल्ट को ही तीन प्लेटफार्मों वाले स्टेशन के रूप में विकसित कर रहा है। जिससे ट्रेनें ट्रांसपोर्टनगर में ठहराव लेकर आगे जा सके। इस स्टेशन के नजदीक ही ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन भी है। जहां से यात्री शहर के किसी भी हिस्से में जा सकेंगे। जबकि कानपुर रोड और बंगला बाजार से लेकर रायबरेली रोड की ओर जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

Related Articles

Back to top button