अभी-अभी : भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों को करना पड़ेगा अब और परेशानियों का सामना, देखें पूरी लिस्ट
कोरोना वायरस के बाद अब रेल यातायात पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। कोहरे के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सहारनपुर से होकर जानी वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटरी नहीं दौड़ेगी।
कोरोना वायरस के बाद अब रेल यातायात पर कोहरे की मार भी पड़ने लगी है। कोहरे के चलते रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। सहारनपुर से होकर जानी वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत नौ ट्रेनें 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक पटरी नहीं दौड़ेगी। रेल मुख्यालय ने हर साल सर्दी के मौसम में होने वाले कोहरे के चलते तमाम ट्रेनों का संचालन में फेरबदल करता है। इस बार रद्द ट्रेनों की संख्या है। हालांकि इस बार कुछ ट्रेनों के फेरे घटाकर रेलवे ने रेल यात्रियों की परेशानी कम करने की कोशिश की है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द धनबाद-लखनऊ होते हुए अमृतसर जानेवाली कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना स्पेशल को 30 जनवरी तक रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन सप्ताह में हर मंगलवार और शनिवार को कोलकाता और हर सोमवार और गुरुवार को अमृतसर से चलती थी।
इसके अलावा 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को कैंसिल रहेगी। कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी। गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी।
भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों का आंशिक निरस्तीकरण किया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी। वहीं कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।
सप्ताह में एक दिन रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची लिस्ट
1. 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रदद रहेगी. जयनगर से यह ट्रेन दिनांक 17.12.2020, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 तथा 28.01.2021 को रद्द रहेगी.
2. 02562 नई दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. नई दिल्ली से यह ट्रेन दिनांक 18.12.20, 25.12.20, 01.01.21, 08.01.21, 15.01.21, 22.01.21 तथा 29.01.2021 को रद्द रहेगी.
3. 05273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रहेगी. यह ट्रेन रक्सौल से दिनांक 17.12.20, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 एवं 28.01.2021 को रद्द रहेगी.
4. 05274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को रदद रहेगी. आंनद विहार से दिनांक 18.12.20, 25.12.20, 01.01.21, 08.01.21, 15.01.21, 22.01.21 एवं 29.01.2021 को आनंद विहार से नहीं चलेगी.
5. 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से रद्द रहेगी. यह ट्रेन सहरसा से दिनांक 22.12.20, 29.12.20, 05.01.21, 12.01.21, 19.01.21 तथा 26.01.21 को नहीं चलेगी.
6. 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को सहरसा से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 23.12.20, 30.12.20, 06.01.21, 13.01.21, 20.01.21 तथा 27.01.21 को नई दिल्ली से नहीं चलेगी.
7. 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 16.12.20, 23.12.20, 30.12.20, 06.01.21, 13.01.21, 20.01.21 तथा 27.01.2021 को मुजफ्फरपुर से नहीं चलेगी.
8. 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से रद्द रहेगी. यह ट्रेन दिनांक 17.12.20, 24.12.20, 31.12.20, 07.01.21, 14.01.21, 21.01.21 तथा 28.01.2021 को रद्द रहेगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :