बलिया- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय/तहसील मुख्यालयों से पत्रकारों ने विभिन्न 11 सूत्रीय मांग वाला ज्ञापन जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम योगी को भेजा गया ।

बलिया- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालय/तहसील मुख्यालयों से पत्रकारों ने विभिन्न 11 सूत्रीय मांग वाला ज्ञापन जिलाधिकारी/उप जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम योगी को भेजा गया ।

बलिया में यह ज्ञापन जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में समाधान दिवस में मुख्यालय से बाहर जिलाधिकारी के रहने पर इनके प्रतिनिधि नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह को सौपा गया। इस 11 सूत्रीय मांगपत्र में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे जानलेवा हमलों, फर्जी मुकदमो में फंसाने, पुलिस द्वारा किये जाने वाले उत्पीड़न, की लगातार बढ़ रही घटनाओं से जहां पत्रकारों का परिवार दहशत में जी रहे है तो वही ग्रामीण पत्रकारों की बहुत ही दयनीय स्थिति है ।

गरीब पत्रकारों के लिये समाज के अन्य पात्र व्यक्तियों में शामिल करते हुए आवास उपलब्ध कराया जाय । ग्रामीण क्षेत्रो में पत्रकारिता तलवार की नोक पर चलने जैसी होती है ,ऐसे में अपराधी किस्म के लोग कभी भी इनके ऊपर हमला करने की फिराक में रहते है,इसलिये ग्रामीण पत्रकारों को कम से कम 10 लाख का सामूहिक दुर्घटना बीमा प्रदान करते हुए प्रतिमाह एक सम्मानजनक मानदेय प्रदान करे । ब्लॉक व तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी मान्यता प्रदान करते हुए मान्यता प्राप्त को मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे मुफ्त चिकित्सा,मुफ्त यात्रा और बच्चो को मुफ्त शिक्षा दी जाय । तहसील स्तरीय पत्रकारों को भी मान्यता प्रदान की जाय । किसी पत्रकार की हत्या होने पर या दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर 25 लाख की सहायता और 1 व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय ।

60 साल की उम्र वाले या 25 साल से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को गुजारा भत्ता के रूप में कम से कम 10 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिये जाय । शस्त्र लाइसेंस मांगने वाले पत्रकार को यह प्रथम वरीयता में प्रदान किया जाय । पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाने की होड़ लग गयी है । ऐसे में सीओ स्तर के अधिकारी से जांच के बाद सही पाये जाने पर ही लिखा जाए ।

वही कई जनपदों में जिला प्रशासन द्वारा जो पत्रकारों से बातचीत के लिये समिति बनायी गयी है उसमें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों को शामिल नही किया गया है । ऐसे में जिला स्तरीय गठित स्थायी समिति में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाय । किसी भी पत्रकार के ऊपर अगर हमला होता है तो एससी/एसटी एक्ट की तरह आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाय ।

पत्रक देते समय जिला कार्यवाहक अध्यक्ष/महामंत्री दिग्विजय सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष शर्मा व राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अजय भारती, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मिश्र,जिला कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ओझा,मंत्री द्वय बृजेश सिंह व मोहम्मद आरिफ,सदर तहसील बलिया अध्यक्ष संजय तिवारी,बांसडीह अध्यक्ष एजाज सिद्दीकी,रसड़ा अध्यक्ष संतोष द्विवेदी व महामंत्री पिंटू सिंह,सिकंदरपुर अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, अखिलेश यादव,दिनेश गुप्ता, सुनील सेन दादा,अजय राय,अरविंद सिंह,दीपक तिवारी,विक्की गुप्ता, डॉ सुनील द्विवेदी के साथ ही सभी तहसीलों के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button