इंडियन लेजेंड्स ने फाइनल में बनाई जगह
कल खेले गए मुक़ाबले में सचिन और युवराज की तेज तर्रार पारियों की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को 12 से हरा कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
ये मैच छत्तीसगड़ की राजधानी रायपुर में खेला गया इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिए जिसक बाद भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सेहवाग के 17 गेंदों 35 रन , सचिन तेंदुलकर के 42 गेंदों पर 65 रन ,युशफ पठान के 20 गेंदों पर 37और युवराज सिंह के 20 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की ताबड़तोड़ बॉलीबाज़ी के बाद 20 ओवर में 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ये भी पढ़ें -करेला खाने से होगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए इसके गजब के फायदे
हालांकि एक समय वेस्टइंडीज लेजेंड्स लक्ष्य के काफी करीब आ गई थी, खासकर जब ब्रायन लारा (48) और नरसिंह देवनाराण(59) खेल रहे थे। इंडिया लेजेंड्स को मनप्रीत गोनी1 विकेट, विनय कुमार 2 विकेट और इरफान पठान 1 विकेट ने जबरदस्त 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालते हुए भारत को जीत दिलाई।
भारत की और से युवराज ने लगाए 1 ओवर में 4 छक्के
बल्लेबाज़ी करने उत्तरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुवात की और उस शुरुवात को अंजाम तक पहुंचाया सिक्सर किंग युवराज सिंह ने जिन्होंने आखरी 12 गेंदों पर 40 रन बनाये जिसमे लंबे -लंबे 6 छक्के भी शामिल थे ।
भारत का फाइनल मुक़ाबला किस टीम से खेला जाएगा इसका फैसल आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के मैच से होगा। फाइनल मुक़ाबला 21 मार्च को रायपुर के सहीद वीर नारयण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :