चीनी ऐप बैन होने पर भड़का चीन, कहा- भारत सरकार सुरक्षा…

भारत सरकार ने चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच बुधवार को 43 चीनी एप्स को बैन कर दिया. चीनी ऐप्स को बैन किए जाने को लेकर चीन ने नाराजगी जताई है.

भारत सरकार ने चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद के बीच बुधवार को 43 चीनी एप्स को बैन कर दिया. चीनी ऐप्स को बैन किए जाने को लेकर चीन ने नाराजगी जताई है. भारत स्थित चीनी दूतावास ने मोबाइल ऐप्स को बैन किए जाने को लेकर कहा कि, भारत सरकार सुरक्षा कारणों का हवाला देकर लगातार मोबाइल ऐप्स को बैन कर रहा है जिसका हम कड़ा विरोध करते हैं. चीना दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने कहा कि, भारत चीनी ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग करते हुए इसे विश्व व्यापार संगठन के नियमों के विपरीत बताया है.

बता दें कि, अबतक भारत ने चीनी कंपनियों के 267 मोबाइल ऐप को बैन कर चुका है. जिसको लेकर चीन काफी नाराज दिखाई दे रहा है. चीन की नाराजगी इस बात से भी है कि, धीरे-धीरे उसका सबसे बड़ा बाजार उसके हाथ से निकल रहा है. इसकी वजह वो खुद जानता है कि, जबतक सीमा पर हालात सामान्य नहीं होंगे तबतक भारत की तरफ से कड़ी कार्रवाई होती रहेगी. जिसका वो खुलकर विरोध भी नहीं कर सकता है. क्योंकि एलएसी पर कई दौर की बैठकों के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध

चीन से सीमा विवाद बढ़ने के बाद से भारत ने देश के भीतर चीनी निवेश को लेकर कई नियम कड़े कर दिए हैं. भारत ने देश की संप्रुभता और सुरक्षा को खतरा बताते हुए चीनी मूल के कई ऐप पर भी प्रतिबंध लगाए हैं.

भारत ने सबसे पहले 29 जून को 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था, उसके बाद 28 जुलाई को 47 अन्य ऐप पर बैन लगाने की घोषणा की. 2 सितंबर को 118 और 24 नवंबर को 43 ऐप्स पर बैन लगाया गया. मंगलवार को बैन हुए ऐप्स में चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का अली एक्सप्रेस ऐप भी शामिल है.

यह भी पढे़ं : अखिलेश पहुंचे कन्नौज भाजपा पर साधा निशाना, किसानों की आय दोगुनी करने को बनाएं कानून

चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी ने कहा कि भारत और चीन एक-दूसरे के लिए खतरे के बजाय विकास के अवसरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. दोनों पक्षों को पारस्परिक हितों के लिए द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापारिक रिश्तों को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए. दोनों देशों को बातचीत के जरिए एक-दूसरे के लिए सकारात्मक माहौल बनाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button