भारतीय सेना ने पाक को दिया करारा जवाब, 8 सैनिक ढेर, कई बंकर किए तबाह

पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई बंकर और लांच पैड ध्वस्त कर दिए हैं.

पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कई बंकर और लांच पैड ध्वस्त कर दिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के 7-8 सैनिक इस हमले में मारे गए हैं. जबकि दर्जनभर सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. सेना ने पाकिस्तानी सेना पर की गई कार्रवाई को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, पाकिस्तानी बंकर्स किस तरह से ध्वस्त किए गए हैं.

पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया

बता दें कि, शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर के बीच पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें 4 जवान शहीद हो गए और 4 अन्य लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- 17 करोड़ में बिक रहा है ये अद्भुत नोट, आपको चंद मिनटों में बना सकता है करोड़पति

पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए

सेना के अधिकारियों की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार दागे गए और अन्य हथियारों से गोलीबारी की गई थी.

यह भी पढ़े: रात में डॉक्टर इसलिए नहीं करते हैं पोस्टमॉर्टम, वजह जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग !

इन जिलों में भी सीजफायर का उल्लंघन

इसके साथ ही उरी सेक्टर में कई जगहों के अलावा बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गय़ा ऐसी सूचना मिली है.

Related Articles

Back to top button