IND Vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज कर बना दिया ये शानदार इतिहास…

ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देते हुए टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर लिया है.

ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने शानदार बैटिंग करते हुए(89) बनाए. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने (29) रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का लगाया. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 33 साल का रिकॉर्ड तोड़कर मेजबान टीम को उसी की धरती पर पटखनी दे दी.

भारत ने लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है. पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2018-19 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लगातार तीसरी बार अपने नाम कर जीत की हैट्रिक लगाई है.

ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (test match) में भारत (India) का स्कोर 265 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. भारत ब्रिस्बेन में इतिहास रचने से 63 रन दूर है. वॉशिंगटन सुंदर (0 रन) और ऋषभ पंत (57 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसके अभेद किले ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हराकर टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. ब्रिस्बेन में 33 साल से ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, लेकिन टीम इंडिया इसको भी मुमकिन करने के करीब है और गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का अंत कर सकती है.

ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (test match) में 84 ओवर के बाद भारत का स्कोर 254 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मयंक अग्रवाल (5 रन) और ऋषभ पंत (50 रन) क्रीज पर हैं. भारत ने रोहित शर्मा (7), शुभमन गिल (91), अजिंक्य रहाणे (24) और चेतेश्वर पुजारा (56) के विकेट गंवाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके. नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 294 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. टीम इंडिया (India) को ये टेस्ट मैच और सीरीज जीत के लिए 328 रनों का टारगेट मिला. भारत की पहली पारी 336 रनों पर सिमट गई थी. भारत पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 369 रनों के स्कोर से 33 रन दूर रहा गया था. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल थी.

ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (test match) का खेल चल रहा है. आखिरी दिन ऋषभ पंत ने अपनी 27वीं पारी खेलते हुए 1 हजार रन पूरे कर लिए. ऋषभ ने एक हजार रन पूरे करने के साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोना का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी के सबसे कम पारियों में 1 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऋषभ पंत ने ये खिताब अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट (test match) में शानदार प्रदर्शन किया है. 16 टेस्ट मैचों में 1000 रन बनाने के साथ ही बैटिंग औसत 40 से ऊपर रहा है. ऋषभ ने अबतक दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 9 पारियों में 25 से ज्यादा रन बनाने वाले अकेले खिलाड़ी हैं.

ब्रिस्बेन (ब्रिस्बेन (brisbane) के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया (India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट) में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन 328 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए लंच टाइम तक 64 रन बनाए. इसके साथ ही पुजारा 8 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी थी. टीम इंडिया (India) इस मैच को अब ड्रॉ नहीं बल्कि जीतने के लिए अपना दमखम दी रही है.

Related Articles

Back to top button