भारत ने इंग्लिश टीम को दी करारी मात, विराट कोहली बने मैन ऑफ द सीरीज
भारत (India) ने आखिरी मुकाबला जीतकर में सीरीज 3-2 अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था।
भारत (India) ने आखिरी मुकाबला जीतकर में सीरीज 3-2 अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था। लेकिन कप्तान कोहली और रोहित शर्मा की ओपनिंग साझेदारी ने ही इंग्लैंड के पसीने छुड़ा दिए। रोहित शर्मा की (64) रनों की पारी खेली तो वही, विराट कोहली ने संभलकर बल्लबाजी करते हुए 80 रनों को नाबाद पारी खेली। तीसरे नंबर पर उतरे सूर्यकुमार यादव ने आते ही छक्के से शुरुआत कर दी । टीम इंडिया (India) के बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की बरसात कर दीं. 20 ओवरों में 225 का लक्ष्य देकर दिया.
टीम इंडिया (India) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 80 रनों और उपकप्तान रोहित शर्मा 64 रनों के बदौलत दो विकेट के नुकसान पर 225 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया .
ये भी पढ़ें- रात में अगर आप भी करते हैं दाल का सेवन, तो आज से ही बदल लें अपनी आदत
इसके बाद कोहली ने अपनी पारी को खूबसूरत ढंग से आगे बढ़ाया जिसमें उन्हें दूसरे छोर पर सूर्यकुमार का साथ मिला जिन्होंने अपने पदार्पण मैच की लय को यहां भी जारी रखा और क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे दिखा दिये. मुंबई के इस बल्लेबाज ने लेग स्पिनर आदिल राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े. इसके बाद जोर्डन पर लगातार दो छक्के जड़े. इसके बाद जोर्डन पर लगातार तीन चौके जमाये जिससे इस ओवर में 19 रन बने और तब भारत का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 133 रन था. सूर्यकुमार 14वें ओवर में राशिद की गेंद का शिकार बने और दूसरे विकेट के लिये 49 रन की भागीदारी का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें- सुशांत की मौत के कई महीने बाद एक्ट्रेस कृति सेनन ने तोड़ी चुप्पी….
टीम इंडिया कि ओर से गेंदबाज़ी की शुरुआत तेज भुवनेश्वर कुमार ने की। और पहले ओवर की दूसरी गेंद में ही जेसन रॉय को आउट कर दिया। जोस बटलर और डेविड मलान की शतकीय साझेदारी को भी तोड़कर भुवनेश्वर ने ही तोड़ा. भुवनेश्वर कुमार ने किफयती गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 15 रन देकर दो विकेट हासिल किया तो वहीं, शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट चटकाए। हार्दिक पंड्या और टी नटराजन को भी 1-1 विकेट हासिल हुए। 9वें विकेट पर उतरे सैम करन ने आखिरी गेंद में भी छक्का जड़ा, लेकिन वो कोई काम का नहीं रहा। भारत के मुकाबले 20 ओवरों में इंग्लैंड 8 विकेट खो कर सिर्फ 188 रन बना पायी।
भारतीय (India) टीम के शानदार प्रदर्शन पर जीत तो पक्की थी। बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ी तक भारत के दिग्गजों का धमाकेदार प्रदर्शन था। भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन स्पेल के चलते – उन्होंने 4 ओवर डाल कर मात्र 15 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। इसी वजह से भुवनेश्वर कुमार “मैन ऑफ़ द मैच” रहे। वही पूरी श्रंखला में कप्तानी पारी की झलक दिखते हुए विराट कोहली “मैन ऑफ़ द सीरीज” घोषित हुए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :