IND Vs ENG LIVE Update: टीम इंडिया ने इंग्लैड की टीम को दिया एक के बाद एक लगातार झटका, टी-ब्रेक होने तक इंग्लैड ने बनाए इतने रन…

इंग्लैड ने गवांया अपना चौथा विकेट. भारतीय (India) स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैड के ओपनर बल्लेबाज जेक क्रॉली को पगबाधा बोल्ड (LBW) कर पवेलियन भेजा.

टी-ब्रेक होने से ठीक पहले इंग्लैड ने गवांया अपना चौथा विकेट. भारतीय (India) स्पिनर अक्षर पटेल ने इंग्लैड के ओपनर बल्लेबाज जेक क्रॉली को पगबाधा बोल्ड (LBW) कर पवेलियन भेजा.जेक क्रॉली (53) बनाकर आउट हुए.बेन स्टोक्स 19 गेंदो पर (6) रन बनाकर खेल रहे हैं. जेक क्रॉली के आउट होने के बाद छठे नबंर पर ओली पोप बल्लेबाजी करने आए .टी-ब्रेक तक इंग्लैड ने चार  विकेट के नुकसान पर (81) रन बनाए हैं.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिराया.इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 17 रन बनाकर आउट हुए. आर अश्विन ने जो रूट को एलबीडब्लू बोल्ड करके आउट कर दिया. हालांकि ओपनर बल्लेबाज जेक क्रॉली ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया, जेक क्रॉली (53) रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए हैं. वहीं पांचवे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए बेन स्टोक्स (6) रन बनाकर खेल रहे हैं . खबर लिखें जाने तक इंग्लैड ने तीन विकेट के नुकसान पर (80) रन बनाए हैं.

भारतीय (India) टीम ने इंग्लैड टीम का दूसरा विकेट  गिराया. अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्लू (LBW) बोल्ड कर आउट किया. ओपनर बल्लेबाज जेक क्रॉली 23 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं , चौथे नबंर पर इंग्लैड के कप्तान जो रूट बल्लेबाजी करने आए हैं. जो रूट 8 गेंदो पर (3) रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैड ने दो विकेट के नुकसान पर (31) रन बनाए हैं.

इंग्लैड टीम को लगा पहला झटका. डोमिनिक सिबली मात्र दो रन बनाकर चलते बने. इशांत शर्मा ने डोमिनिक सिबली को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच दिलाकर आउट किया .ओपनर बल्लेबाज जेक क्रॉली 23  गेंदो पर (23) रन बनाकर खेल रहे. तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो चार गेदों पर शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. खबर लिखे जाने तक इंग्लैड ने एक विकेट के नुकसान पर (27) रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Farm Laws: राकेश टिकैत बोले- कानून वापस नहीं हुए तो इंडिया गेट के पास हल चलाकर फसल उगाएंगे

भारत (India) और इंग्लैज के बीच चल रही चार टेस्ट की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज (बुधवार) को अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट मैच  खेला जाएगा रहा हैं .इंग्लैड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

इंग्लैड टीम ने अपनी टीम में चार बदलाव किये हैं, इंग्लैड टीम की प्लइिंग इलेवन: डोमिनिक सिबली, जेक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, अमित शाह ने किया ऐलान

भारतीय (India) टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किये है. मो.सिराज की जगह बुमराह और कुलदीप यादव के स्थान पर वशिंटन सुदंर खेल रहें हैं .टीम इंडिया की प्लेइिंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह खेल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button