IND VS ENG: भारत के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे कैप्टन बने ‘विराट कोहली’
भारतीय (Inian) कप्तान विराट कोहली भारत के लिए 200 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं
भारतीय (India) कप्तान विराट कोहली भारत के लिए 200 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. जनवरी 2017 में टीम इंडिया (India) के तीनों प्रारूपों में कप्तान बने विराट कोहली ने कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में कप्तानी करने के साथ यह उपलब्धि हासिल की.
विराट कोहली इसके साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन के क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने उनसे पहले भारत के लिए 200 मैचों में कप्तानी है.
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने टीम इंडिया का 221 मैचों में नेतृत्व किया है जबकि एमएस धोनी ने भारत (India) के लिए 332 मैचों में कप्तानी की है. एमएस धोनी के दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी ने इसके बाद जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद कोहली तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए थे.
वहीं, इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इस दौरे का अनुभव विश्व कप में काम आएगा. भारत (India) इस साल टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भी करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन मैच. दोनों टीमों ने कुछ गलतियां की, लेकिन बेहतरीन क्रिकेट भी खेली. हमने कर्रन की शानदार पारी देखी, जिससे हम लक्ष्य के करीब पहुंच गये थे लेकिन भारत को इस जीत के लिये बधाई. ’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस दौरे में हमने एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखा और देखा कि कई खिलाड़ी अब जिम्मेदारी निभाने के लिये तैयार हैं. हमें इन परिस्थितियों में आगे विश्व कप खेलना है और तब इसका फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए लॉन्च की नई जर्सी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :