India Tour: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखिए कब और कहा खेले जाएंगे मुकाबले
भारतीय टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. ब्रॉडकास्टर सोनी ने सोशल मीडिया के जरिए श्रीलंका के सीमित ओवर दौरे के शेड्यूल की घोषणा की. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड में है.
इस दौरे पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ होंगे। बता दें कि इस दौरान टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में विराट कोहली की टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। इसके चलते राहुल द्रविड़ दूसरे दर्जे की टीम इंडिया के कोच होंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 13 जुलाई को होगा। इसके बाद 16 जुलाई को दूसरा और 18 जुलाई को तीसरा वनडे मुकाबला होगा।
विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए पहले से ही यूके में है. इसके बाद टीम इंडिया 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :