इकाना के खाली स्टेडियम में हो सकता है इंडिया-साऊथ अफ्रीका का एकदिवसीय मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच कोरोना का संकट छाता हुआ दिख रहा है. पीटीआई के हवाले से मिली खबर के अनुसार बीसीसीआई ने कोरोना के फैलते संकट को देखते हुए ये निर्णय लिया है. अब इंडिया साऊथ अफ्रीका का मैच खाली स्टेडियम में खेला जायेगा मैच. दर्शकों को अब स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री और जिन दर्शकों ने टिकट ले भी लिए हैं उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। अब क्रिकेट के दीवानों को घर पर ही बैठकर मैच का लुत्फ़ लेना पड़ेगा। दर्शकों की एंट्री न होने से फैंस में बहुत ही उदासी है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो एकदिवसीय मैचों में लखनऊ और कोलकाता में होने वाले खाली स्टेडियमों में खेले जाने की संभावना है , खेल मंत्रालय ने एक सलाह जारी की है कि अगर किसी खेल के आयोजन को स्थगित करना अपरिहार्य है, तो यह बेहतर है कि इसे एक बड़ी सार्वजनिक सभा के बिना आयोजित किया जाए. पीटीआई के हवाले से ,बीसीसीआई खेल मंत्रालय की सलाह की प्राप्ति में है, जाहिर है, अगर हमें बड़ी सभाओं से बचने की सलाह दी जाती है, तो हमें इसका पालन करना होगा.

लखनऊ कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि इकाना स्टेडियम में ही होगा मैच लेकिन स्टेडियम में दर्शक नहीं रहेंगे। WHO ने इसके सम्बंध में एक एडवाइजरी सभी विभाग को जारी किया हैं। उसके अनुपालन में दर्शकों की एंट्री बैन रहेंगी। खेल मंत्रालय ने खेल संस्थाओं को लाइव दर्शकों से जुदर खेलों के आयोजन को रद्द करने को कहा है
जिन खेल आयोजनों को रद्द नही किया जा सकता उन्हें बिना दर्शकों के आयोजित करने को कहा गया है. BCCI को बिना दर्शकों के मैच आयोजन को कहा गया।

Related Articles

Back to top button