संयुक्त राष्ट्र में भारत ने एक बार फिर साधा पाकिस्तान पे निशाना, आतंकवाद पे कही ये बड़ी बात
संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने दुनिया को एक साथ आकर आतंकवाद से लड़ने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम आतंकवाद को किसी भी रूप में सही साबित नहीं कर सकते है।
भारत ने एक बार फिर से अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को वैश्विक मंच पे लताड़ लगाई है। आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र पे बोलते हुए भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने पाकिस्तान का नाम न लेते हुए भी उसके द्वारा फैलाये जा रहे आतंकवाद पे बाकि देशों का ध्यान आकर्षित किया। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने दुनिया को एक साथ आकर आतंकवाद से लड़ने की बात कही इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम आतंकवाद को किसी भी रूप में सही साबित नहीं कर सकते है।
अमेरिका में हुए 9/11 हमले का दिया उदाहरण
संयुक्त राष्ट्र में बोलते हुए तिरुमूर्ति ने अमेरिका में हुए 9/11 हमले के समय की सबको याद दिलाई उन्होंने कहा कि 9/11 हमले के 20 साल बाद आतंकवाद को हिंसक राष्ट्रवाद और दक्षिणपंथी चरमपंथ जैसे शब्दों में बांटने की कोशिश फिर से हो रही है और दुनिया को ‘आपके आतंकवादी’ और ‘मेरे आतंकवादी’ के दौर में नहीं लौटना चाहिए बल्कि इस समस्या का मुकाबला मिलकर करना चाहिए।
आतंकवाद से लड़ाई में भारत हमेशा से आगे
पाकिस्तान पे निशाना साधते हुए तिरुमूर्ति ने बताया कि कई दशक तक सीमापार आतंकवाद से पीड़ित रहने की वजह से भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आगे रहा है। हालांकि यह समय उन लोगों का आह्वान करने का है जो आतंकी गुटों को नैतिक, साजो-सामान संबंधी, आर्थिक और वैचारिक समर्थन देते हैं। इसके बाद आतंकी संगठनों को पनाह देकर वैश्विक नियमों का खुलकर उल्लंघन करते हैं। जोकि गलत है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :