वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान से हटा भारत, आईसीसी ने जारी किया पॉइंट्स टेबल
आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल जारी कर दिया है. नए पॉइंट्स टेबल के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, जबकि भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया के 82.22 प्रतिशत, जबकि भारत के 75 प्रतिशत अंक हैं. पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर न्यूज़ीलैंड की टीम है जिनके 62.5 प्रतिशत अंक हैं.
आईसीसी ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप की रैंकिंग का आधार अब प्वॉइंट टेबल नहीं जीत के प्रतिशत को बनाया है। इसके हिसाब से जिस टीम का जीत प्रतिशत अधिक होगा, उसके रैंकिंग में ऊपर जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने यह बदलाव किया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला अंकों के प्रतिशत के आधार पर लिया जाएगा.भारत के अभी 360 पॉइंट्स हैं और उसके ऑस्ट्रेलिया (296) से 64 प्वाइंट ज्यादा है.
आईसीसी के इस नियम से ऑस्ट्रेलिया को फायदा हुआ है, जबकि भारत को नुकसान हुआ। आईसीसी की ओर से जारी नई रैंकिंग में टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिशत 82.2 है जो भारत के 75 प्रतिशत से कहीं अधिक है। इस दौरान जो सीरीज कोरोना महामारी के दौरान नहीं हो सकी है उसे ड्रॉ मान लिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :