Corona Vaccination: टीकाकरण अभियान में भारत ने बनाया रिकार्ड, एक दिन में 20 लाख लोगों ने ली खुराक
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ...
कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए देश में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोरोना वायरस (Corona virus) के खिलाफ जारी जंग में तेजी आ गई है। इसी क्रम में भारत ने एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकार्ड बनाया है। देश में शुक्रवार को एक ही दिन में 20 लाख से अधिक लोगों ने कोविड-19 वैक्सीन की खुराक ली।
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत ने 20 लाख से अधिक कोविड-19 वैक्सीन (corona Vaccine) की खुराक के साथ शुक्रवार को एक ही दिन में सबसे अधिक टीकाकरण किया।
ये भी पढे़ं- सुल्तानपुर : ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी….
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 30,561 सत्रों के माध्यम से टीकाकरण अभियान के 56वें दिन यानी 12 मार्च को 20,53,537 लोग वैक्सीन की खुराक ले चुके हैं। इनमें 16,39,663 हेल्थ केयर वर्कर्स (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। साथ ही 4,13,874 एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्ल्यू को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। अब तक, 4,86,314 सत्रों के माध्यम से कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine) की कुल 2,82,18,457 खुराक दी गई हैं।
बता दें कि कोरोना (corona) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र में कुल 63.57% सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 15,817 नए मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पश्चिम बंगाल चुनाव के मद्देनजर भाजपा की बड़ी बैठक, नड्डा के आवास पहुंचे अमित शाह समेत कई दिग्गज
वहीं, 20 से अधिक राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के एक हजार से कम सक्रिय मामले सामने आए हैं। इस बीच नेशनल रिकवरी रेट 96.82 % तक पहुंच गया। इसके साथ ही संचयी रिकवरी बढ़कर 1,09,73,260 हो गई। इसके अलावा कोविड के चलते पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौतें हुईं। पांच राज्यों में नई मौतों का प्रतिशत 81.43 है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :