IND Vs ENG LIVE Update: लंच के बाद का खेल शुरू, टीम इंडिया के सामने जीत के लिए बड़ी चुनौती
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल चल रहा है. लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन.
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन का खेल चल रहा है. लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन. कप्तान विराट कोहली और अश्विन क्रीज पर जमे हुए हैं. विराट कोहली अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. पहला ओवर जैक लीच ने डाला जोकि, मेडन रहा.
टीम इंडिया (India) की आखिरी उम्मीद कप्तान विराट कोहली ही हैं. विराट कोहली वो खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं. कोहली ने इससे पहले भी कई इतिहास रचे हैं. उन्होंने टीम इंडिया कई बार ऐसे मुश्किल दौर से बाहर निकाला है जब सारी उम्मीदों ने दम तोड़ दिया. ऐसे में अब सबकी निगाहें सिर्फ विराट कोहली पर टिकी हैं. उनसे उम्मीद की जा रही है कि, इस बार भी टीम को जीत के मुकाम पर ले जाने में कामयाब होंगे. कोहली 45 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अश्विन. टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन है.
चेन्नई में भारत (India) और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन का मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है. इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 420 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया (India) ने 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए हैं.
पहली पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले वाशिंगटन सुंदर कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सुंदर को डॉम बैस ने आउट किया. भारतीय कप्तान विराट कोहली 24 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG LIVE Update: टीम इंडिया की चौथी पारी की खराब शुरूआत, ये बल्लेबाज लौटा पवेलियन…
इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर हावी होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऋषभ पंत को 11 रनों पर आउट कर दिया. एंडरसन का ये तीसरा विकेट है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :