इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह…

पांच फरवरी से शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के लिए 19 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति की आज वर्चुअल मीटिंग में ये फैसला लिया गया.

पांच फरवरी से शुरू हो रहे भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों के लिए 19 जनवरी को टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति की आज वर्चुअल मीटिंग में ये फैसला लिया गया. चेतन शर्मा की अध्यक्षता में BCCI की इस समिति में कप्तान विराट कोहली, सुनील जोशी, देबाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और अबे कुरुविला मौजूद रहे. पहले दो टेस्ट मैच के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इसके साथ ही स्टैंड बाय के लिए 4 खिलाड़ियों का भी चयन किया गया है. जिसमें-

विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज़, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल.

यह भी पढ़ें- IND Vs AUS: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने हिंदी में दी टीम इंडिया को बधाई, साथ में कह डाली ये बड़ी बात…

स्टैंड बाय खिलाड़ियों की सूची में केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम और राहुल चाहर शामिल हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की टीम में वापसी होने के साथ ही कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम को भी जगह मिलेगी. टीम कुल चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरेगी.

आपको बता दें कि, इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 5 मैचों की T20 और तीन वनडे मैच खेलने के लिए भारत (India) दौरे पर आएगी. इस सीरीज की शुरुआत पांच फरवरी से होगी.

चार टेस्ट

पहला टेस्ट : 5-9 फरवरी, चेन्नई

दूसरा टेस्ट : 13-17 फरवरी, चेन्नई

तीसरा टेस्ट : 24-28 फरवरी, अहमदाबाद (डे-नाइट टेस्ट)

चौथा टेस्ट : 4-8 मार्च, अहमदाबाद

पांच टी-20 मैच

पहला टी-20 : 12 मार्च को अहमदाबाद में

दूसरा टी-20 : 14 मार्च को अहमदाबाद में

तीसरा टी-20 : 16 मार्च को अहमदाबाद में

चौथा टी-20 : 18 मार्च को अहमदाबाद में

पांचवां टी-20 : 20 मार्च को अहमदाबाद में

तीन वनडे मैच

पहला वनडे : 23 मार्च को पुणे में

दूसरा वनडे : 26 मार्च को पुणे में

Related Articles

Back to top button