IND Vs ENG: चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को किया गया बाहर, अब…
चेन्नई में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से कुछ घंटे पहले चोट लगने की वजह से स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है.
चेन्नई में खेले जा रहे भारत (INDIA) और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच से कुछ घंटे पहले चोट लगने की वजह से स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है. अक्षर की जगह अब शाहवाज नदीम को मौका दिया गया है. शाहवाज स्पिनर गेंदबाज हैं.
चेन्नई में खेले जा रहे भारत (INDIA) और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने बल्लेबाजी करते हुए शुरूआती समय में टीम इंडिया (INDIA) पर दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धारदार गेंदबाजी से लंच ब्रेक से पहले दो विकेट चटका दिए. इंग्लैंड दो विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की तरफ से बर्न्स और सिबले ने टीम को एक अच्छी शुरूआत दिलाने में कामयाब जरूर रहे लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए.
लंच ब्रेक से कुछ देर पहले ही ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की गेंद पर बर्न्स आउट हो गए. अश्विन ने बर्न्स का विकेट लेकर टीम इंडिया (INDIA) को पहली सफलता दिलाई. बर्न्स 60 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया की बैठक तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, विराट कोहली ने कहा…
वहीं बर्न्स के बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे डेनिएल लॉरेंस भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. लारेंस ने सिर्फ पांच गेंद खेली और कोई भी रन नहीं बना पाए. बुमराह ने भारत में अपना पहला टेस्ट खेलते हुए घर के मैदान पर पहला विकेट लिया.
वहीं लारेंस के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान जो रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. रूट ने लंच ब्रेक तकचार रन बनाए. जबकि सिब्ले 96 गेंदों का सामना कर 26 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं. जो रूट 100वां टेस्ट खेलने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. रूट 15वें इंग्लिश क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया है.चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट की उम्र 30 साल 37 दिन है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :