IND Vs ENG Live Update: इंग्लैंड की गेंदबाजी से टीम इंडिया की हालत खराब, कोहली के बाद रहाणे भी आउट
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत नाजुक है. कप्तान कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. 71 रनों पर इंडिया के चार विकेट गिर चुके हैं. रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. वो डॉम बैस का शिकार बने. जो रूट ने उनका शानदार कैच लपका.
चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की हालत नाजुक है. कप्तान कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए हैं. 71 रनों पर इंडिया (India) के चार विकेट गिर चुके हैं. रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए. वो डॉम बैस का शिकार बने. जो रूट ने उनका शानदार कैच लपका.
इंग्लैंड ने टीम इंडिया (India) को तीसरा झटका दे दिया है. कप्तान विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को डॉम बैस ने अपनी गेंद का शिकार बनाया है. भारत ने तीन विकेट गवां दिए हैं. विराट कोहली के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे हैं. दूसरे छोर पर पुजारा डटे हुए हैं. भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 71 रन है. पुजारा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. कप्तान विराट कोहली 7 रन और पुजारा 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन है. 16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है.
टीम इंडिया (India) को दूसरा बड़ा झटका लगा है. शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हो गए हैं. शुभमन गिल जोफ्रा आर्चर की गेंद का शिकार हुए. आर्चर को दूसरी सफलता हाथ लगी है. इससे पहले रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. शुभमन गिल ने 5 चौके की मदद से 29 रन बनाए. शुभमन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं. कोहली 2 और पुजारा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया (India) का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 45 रन है.
चेन्नई में खेले जा रहे टीम इंडिया और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच पहले टेस्ट मैच के तीरे दिन इंग्लैंड (ENGLAND) की टीम ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड (ENGLAND) ने 578 रनों का स्कोर खड़ा किया है. तीसरे दिन 555 रनों से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिर्फ 23 रन ही जोड़ पाए. जेम्स एंडरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे. उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. वहीं लीच ने 14 रनों की पारी खेलते हुए नाबाद रहे.
टीम इंडिया (India) की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए और आर. अश्विन ने भी 3 विकेट झटके. जबकि शाहबाज नदीम और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार पारी खेलते हुए 218 रन बनाए, वहीं सिबली ने 87 और स्टोक्स ने 82 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG Live Update: दूसरे दिन का खेल खत्म, मैच पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
भारत (India) ने अपनी पारी की शुरूआत करते हुए ओपनर बैट्समैन रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मैदान पर भेजा. लेकिन रोहित शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिके और सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. जबकि गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा के बाद खेलने आए चेतेश्वर पुजारा 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 20 रन है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :