IND Vs ENG LIVE Update: सिराज की गेंदबाजी का कमाल, इंग्लैंड हुआ धड़ाम !
अहमदाबाद में भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. लंच के बाद अश्विन ने पहला ओवर डाला. वहीं अश्विन के बाद गेंदबाजी करने आए मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को चौथा झटका दिया है. सिराज ने जॉनी बेयरस्टो को LBW करा दिया है. बेयरस्टो 28 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 78 रन है.
अहमदाबाद में भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चौथा और आखिरी टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो गया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पिछले मैच में भारत (India) ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया था. भारत (India) 2-1 से आगे चल रहा है. अगर इस मैच पर भारत (India) कब्जा करता है तो ये सीरीज उसके नाम हो जाएगी. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 74 रन हैय बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं.
वहीं आपको बता दें कि, शुरूआती दौर में ही इंग्लैंड को भारतीय गेंदबाजों ने झटके दे दिए हैं. अक्षर पटेल और सिराज ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. इंग्लैंड के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज जो रूट सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. जो रूट को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया.
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: अखिरी टेस्ट मैच में इस Playing XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दूसरा विकेट झटक लिया है. अक्षर ने ओपनर बैट्समैन जैक क्राउली को अपना निशाना बनाया और सिराज के हाथों मिड ऑफ पर आउट कराया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :