पहले T20 में भारत ने श्रीलंका को 38 रनों से दी मात, सूर्यकुमार और भुवी रहे जीत के हीरो

भारत ने पहला T20 जीत कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हेरॉन रहे सूर्यकुमार जिन्होंने 50 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और भुवनेश्वर ने भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट चटकाए।

भारत ने पहला टी 20 अपने नाम कर सीरीज में 1 -0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंका को 38 रनों से मात दे कर भारत ने वनडे के बाद टी 20 सीरीज की भी शानदार रूप से शुरुआत की है. पहले टी 20 में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन जरूर थोड़ा निराशाजनक रहा, लेकिन उम्दा गेंदबाजी ने मैच में जीत दिला दी।

भारत ने की पहले बल्लेबाज़ी

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 164 रन बनाए थे. भारत की शुरुआत इतनी खराब साबित हुई कि मैच की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ आउट हो गए. लेकिन फिर छोटी- छोटी साझेदारी हुईं और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक भी ठोका, जिसकी मदद से भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया. ये अलग बात रही इस स्कोर में फिनिशर हार्दिक पांड्या का कोई खास योगदान नहीं रहा. अंतिम ओवरों में भारत ज्यादा रन नहीं बना पाया.

भारत की शानदार गेंदबाज़ी-

लेकिन फिर जब श्रीलंकाई बल्लेबाजों की बारी आई, तब भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद से ही श्रीलंका की टीम ने निरंतर विकेट गवाए और रनों का पीछा करने में नाकाम रहे.

अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद फिर अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने मात्र 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और भारत की इस जीत में एक अहम भूमिका निभाई. दीपक चाहर ने भी सधी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खामोश रखा और 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.

भारत के लिए बेहतरीन उनका गेंबाज़ी क्रम का प्रदर्शन रहा इस जीत में सभी गेंदबाजों का योगदान रहा. हार्दिक, वरुण, क्रुणाल और युजवेंद्र चहल ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए. ऐसे में भारत की मजबूत गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों का सरेंडर हुआ और उन्होंने पहला टी20 गंवा दिया.

Related Articles

Back to top button