T20 World Cup : भारत ने न्‍यूजीलैंड को 3 रन से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ICC T20 वर्ल्‍ड कप 2020 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुरुवार को मेलबर्न में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दे दी. भारत के गेंदबाजों ने न्‍यूजीलैंड को 134 रनों का लक्ष्‍य हासिल करने नहीं दिया. ओपनर शेफाली वर्मा की शानदार पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे.

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शेफाली वर्मा ने 46 रनों की पारी में 34 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्के लगाए. उनके अलावा तानिया भाटिया ने 25 गेंदों का सामना करने के बाद तीन चौकों के सहारे 23 रन जुटाए. स्मृति मंधाना ने 11 और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 10 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर एक बार फिर विफल रहीं. उन्‍होंने सिर्फ एक रन बनाया.

दीप्ति शर्मा ने आठ, वेदा कृष्णामूर्ति ने छह, शिखा पांडे ने नाबाद 10 और राधा यादव ने 14 रनों का योगदान दिया. शिखा और राधा ने आठवें विकेट के लिए 22 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और एमिला केर ने दो-दो जबकि कप्तान सोफी डिवाइन, लेघ केस्पारेक और लिया ताहुहु ने एक-एक विकेट चटकाए.

Related Articles

Back to top button