IND VS ENG: कोहली के निशाने पर होंगे दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिग और सचिन तेंदुलकर के ये बड़ें तीन रिकॉर्ड
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 01:30 बजे से खेला जाएगा. टेस्ट और टी-20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब भारतीय (India) टीम की नजरें वनडे सीरीज पर हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं .
वनडे इंटरनेशनल में भारत (India) के लिए घरेलू सरज़मीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने भारतीय मैदानों में कुल 20 शतक लगाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम घरेलू सरज़मीन पर 19 शतक हैं. ऐसे में आज शतक लगाकर वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
पोंटिग के इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेंगें कोहली
आपको बता दें कि बतौर कप्तान रिकी पोंटिग के नाम वनडे क्रिकेट में 22 शतक हैं. वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली अबतक 21 शतक लगा चुके हैं , ऐसे में आज पहले वनडे में कप्तान कोहली शतक लगाकर वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पोंटिंग ने जहां 230 मैचों में 22 शतक जड़े थे. वहीं कोहली सिर्फ 92 मैचों में 21 शतक लगा चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने कुल 100 शतक लगाए हैं . वहीं इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम है.पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक जड़े हैं. वहीं 70 शतकों के साथ किंग कोहली इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकर कोहली पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :