भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल से भेदा लक्ष्य, चीन और पाक के छूटे पसीने 

भारत की तरफ से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप संस्करण का परीक्षण किए जाने की सूचना सामने आ रही है।

भारत की तरफ से मंगलवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप संस्करण का परीक्षण किए जाने की सूचना सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय नौसेना द्वारा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के क्षेत्र से परीक्षण किए जा रहे हैं। जिसके क्रम में इस मिसाइल का भी परीक्षण किया गया।

किया गया परीक्षण

मिल रही सूचना के अनुसार, परीक्षण के दौरान डीआरडीओ द्वारा विकसित ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का भी परीक्षण किया गया। इसको 300 कि.मी की स्ट्राइक रेंज के साथ भारतीय नौसेना के IANS रणविजय से लॉन्च किया गया। इसने बंगाल की खाड़ी में कार निकोबार द्वीप समूह के पास अपने लक्ष्य जहाज को सफलतापूर्वक भेद दिया।

लक्ष्य को भेदा

बताते चलें कि यह नवीनतम परीक्षण पिछले दो महीनों में DRDO द्वारा किए गए परीक्षणों के क्रम में आता है। ज्ञातव्य हो कि बीती 24 नवंबर को ब्रह्मोस के एक जमीनी संस्करण का अंडमान-निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र से परीक्षण किया गया था। इस मिसाइल ने भारतीय सेना द्वारा किए गए एक परीक्षण में दूसरे द्वीप पर स्थित अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा था।

देखा गया लड़ाकू जेट

वर्तमान समय में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के चलते यह परीक्षण काफी अहम माना जा रहा है। इतना ही नहीं हाल के दिनों में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करना भी भारत को अखरा था। जिसका भारतीय सेना द्वारा माकूल जवाब दिया गया था।  बता दें सोमवार को एलओसी के पास पाकिस्तान वायु सेना का एक लड़ाकू जेट देखा गया था।

दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक

बताते चलें की ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है। एक मिसाइल जिसे पनडुब्बियों, जहाज, विमान या भूमि से छोड़ा जा सकता है। इसे भारत की DRDO और रूस की NPO Mashinostroyeniya द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। इतना ही नहीं यह ऑपरेशन में सबसे तेज चलने वाली एंटी-शिप क्रूज मिसाइल भी है।

Related Articles

Back to top button