लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभाओं का होगा आयोजन

लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस पर सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष प्रार्थना सभाओं का होगा आयोजन

लखनऊ : जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार पूर्व की भॉति 15 अगस्त 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी मन्दिरों, गुरूद्वारों, बहाई धर्म स्थलों एवं बौद्व धर्म स्थलों एवं अन्य धर्म स्थलों पर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्र की प्रगति समृद्वि एवं उन्नति के लिये विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी के0पी0 सिंह ने इस आशय की जानकारी आज यहां दी।

उन्होने बताया कि मन्दिरों हेतु श्री पंडित हरि प्रसाद, मस्जिदों हेतु श्री मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, गुरूद्वारों हेतु अध्यक्ष गुरू सिंह सभा गुरूद्वारा नाका,आलमबाग, गिरिजाघरो हेतु श्री विशप चर्च, सिविल वैक्लेन, बहाई धर्म स्थलों हेतु श्री भारती गांधी बहाई केन्द्र जे0सी0बोस मार्ग तथा सभी बौद्व धर्म स्थलों हेतु श्री भिक्षु प्रज्ञानन्द, रिसालदार पार्क लखनऊ को कार्यक्रम संयोजक मनोनीत किया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर 14 प्रखण्डों में हैण्ड सायरन बजेंगे

उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा लखनऊ जय राज तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में दिनंाक 15.08.2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विगत वर्षों की भांति ध्वजारोहण के लिये नागरिक सुरक्षा के सभी 14 प्रखण्डों में हैण्ड सायरन ध्वनित किये जाना है।

  • यह सायरन प्रात: 7:59 बजे से 08:00 बजे तक क्लियर ध्वनि में बजाये जायेंगे।
  • उन्होंने ने बताया कि सायरन ध्वनित करने का प्रखण्ड का नाम-
  • चौक स्थान नक्खास चौराहा,
  • सआदतगंज-गाड़ी अड्डा चौराहा,
  • पुलिस चौकी बाजार खाला,
  • राजाजी पुरम-डी ब्लाक चौराहा,
  • हजरतगंज-लोक भवनध्विधान सभा के सामने,
  • वजीरगंज-अमीनाबाद तिराहा पोस्ट ऑफिस के सामने,

Independence Day:-

  • आलमबाग-आलमबाग चौराहा,
  • हिन्दनगर-पावर हाऊस चौराहा,
  • महानगर-गोल मार्केट चौराहा,
  • हसनगंज-मदेयगंज पुलिस चौकी,
  • लोहिया नगर-विकास नगर,
  • गोमतीनगर-कैप्टन मनोज पाण्डेय चौराहा,
  • इन्दिरानगर-मुंशी पुलिया चौराहा,
  • नगर बी0के0टी0-बक्शी का तालाब फायर स्टेशन है।
  • उन्होने बताया कि इन हैण्ड सायरनों को समय से बजवाने का दायित्व प्रखण्ड के डिवीजन वार्डेन का होगा.
  • जो किसी जिम्मेदार वार्डेन को भेजकर दिनंाक 14.08.2019 तक नागरिक सुरक्षा भण्डार से प्राप्त करेंगे.
  • सम्बन्धित के नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Back to top button