IND vs SA: टेस्ट मैच में अंतिम दिन आखिर क्या हैं सेंचुरियन का हाल, जानें आखिर कितने घंटे संभव है मैच
सेंचुरियन के सुपर स्पोट्स पार्क में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अंतिम दिन का खेल खेला जाना है.टीम इंडिया मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उसे इस मुकाबले पर कब्जा करने के लिए महज छह विकटों की दरकार है.
भारत और जीत के बीच आज सबसे बड़ा रोड़ा साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि बारिश है. मौसम विभाग की तरफ से आज कोई शुभ संदेश नहीं मिला है.भारतीय कप्तान विराट कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें कम से कम एक सेशन गेंदबाजी के लिए जरूर मिले.
जिस तेजी से बीते दो दिनों में विकटों का पतन हुआ है उसे देखते हुए एक सेशन का खेल भारत को जीत दिलाने के लिए अहम साबित हो सकता है.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक डीन एलगर की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. उन्हें जीत के लिए 211 रन की दरकार है जो इस पिच पर इतना आसान नजर नहीं आता है. कप्तान एलगर इस वक्त 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :