Ind vs NZ: आज से होगा T20 सीरिज़ का आगाज, अबतक हेड टू हेड रहा हैं रिकाॅर्ड व इस टीम का पलड़ा होगा भारी

 न्यूजीलैंड का 2021 का भारत दौरा आज पहले T20I के साथ शुरू होने जा रहा है। आखिरी बार 2017 में भारत का दौरा करने के बाद, ब्लैक कैप्स यहां चार साल बाद तीन टी 20 आई और दो टेस्ट खेलेंगे।

सबसे पहले तो ये मुकाबला डे-नाइट है और इस मैदान पर ड्यू फैक्टर काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभाएगा। क्योंकि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। ऐसे में इस मैदान पर लक्ष्य को चेज करना काफी आसान होगा।

जहां तक भारत में खेलने का सवाल है, न्यूजीलैंड का यहां सबसे छोटे फाॅर्मेट में अपने 9 मैचों में से 6 में जीत और 3 में हार का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है। दूसरी ओर, मेजबान टीम ने अब तक अपने 52 घरेलू T20I में से 31 जीते हैं और 20 हारे हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच टी-20 में हेड टू हेड रिकाॅर्ड देखें तो मुकाबला लगभग बराबरी का है। दोनों टीमों के बीच कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल खेले गए जिसमें भारत ने 8 मैचों में जीत हासिल की जबकि कीवियों को 9 बार जीत नसीब हुई और एक मुकाबला टाई रहा। वहीं भारत में दोनों टीमों ने कुल 6 मैच खेले, यहां भी न्यूजीलैंड एक पायदान आगे है।

Related Articles

Back to top button