IND vs NZ: पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में किया गया शामिल, लेकिन फिर भी…

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है. साल 2017 में वनडे और टी-20 में डेब्यू करने वाले श्रेयस को चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.

कानपुर टेस्ट में डेब्यू के साथ ही श्रेयस अय्यर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 303वें खिलाड़ी बन गए हैं. कानपुर के ग्रीन पार्क में टॉस से ठीक पहले टीम के सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की मौजूदगी में उन्हें टेस्ट कैप सौंपी गईं. श्रेयस ने टेस्ट कैप को अपने हाथ में लेते ही चूम लिया. बीसीसीआई ने यह वीडियो ट्वीटर पर शेयर भी किया है.

इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं. साल 2017 में ही श्रेयस को वनडे डेब्यू का भी मौका मिला. दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर उन्हें पहला वनडे खेलने का मौका मिला. 22 वनडे मुकाबलों में 42.78 की औसत से 813 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है.

Related Articles

Back to top button