IND VS NZ T20 WORLD CUP : टीम इंडिया में हो सकते है दो बड़े अहम बदलाव

IND VS NZ T20 WORLD CUP : टीम इंडिया में हो सकते है दो बड़े अहम बदलाव ,टीम में हो सकती है शार्दुल और अश्विन की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में ये हो सकता है टीम इण्डिया का प्लेइंग इलेवन

IND VS NZ T20 WORLD CUP : टीम इंडिया में हो सकते है दो बड़े अहम बदलाव ,टीम में हो सकती है शार्दुल और अश्विन की एंट्री, न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में ये हो सकता है टीम इण्डिया का प्लेइंग इलेवन

टी 20 विश्व कप 2021 में 31 अक्टूबर की रात अहम् मुकाबले में टीम की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी ,फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीये टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदो को जिन्दा रखना है तो विराट एंड कंपनी को इतिहास बदलना होगा। कीवी टीम के खिलाफ कोहली कुछ बड़े बदलाव कर सकते है। शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिल सकता है। वहीं विराट हार्दिक पर एक बार और भरोसा कर सकते है।

बैटिंग आर्डर में नहीं करेंगे कोई छेड़छाड़

पाकिस्तान के खिलाफ टॉप ऑर्डर फ्लॉप सो के बावजूद कप्तान कोहली रोहित शर्मा और इनफॉर्म राहुल पर एक बार फिर से भरोसा दिखाएगे। क्योंकि की राहुल की हालिया फॉर्म बेहद शानदार है और हिटमैन अकेले दम पर पलट सकते है। इस बात से विराट भी अच्छी तरीके से परिचित है। सूर्य कुमार यादव को एक और मौका मिलने की पूरे उम्मीद है। ईशान को अपनी बारी का इंतजार करना होगा। टूर्नामेंट के मैच में केवल विराट और के बल्ले से ही रन निकले थे।

हार्दिक को मिलेगा एक और मौका

ख़राब फॉर्म से गुजर रहे है हार्दिक पर टीम इण्डिया एक बार फिर भरोसा जताने के मूड में नजर आ रही है। प्रैक्टिस में हार्दिक ने बॉलिंग की शुरुआत कर दी है और वह इस मैच में बॉलिंग करने की पूरी उम्मीद जतायी जा रहीं है। कप्तान ने बताया की अब हार्दिक का कंधा अब पूरी तरीके से ठीक है पाकिस्तान से हार के बाद हार्दिक कइ सेलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठे थे।

भुवी की जगह शार्दुल की होगी टीम में एंट्री

पिछले मैच में भुनेश्वर अपनी लय से पूरी तरीके से भटके हुए नजर आये थे,न्यू जी लैंड के खिलाफ भुनेश्वर की जगह पर शार्दुल को उतर सकते है। क्योंकि शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी कमल की है आईपीएल में वह चैम्पियन रहीं चेन्नई सुपर किंग की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शार्दुल के आने से टीम के बैटिंग ऑर्डर में गहराई आयेगी ,और वह पावर प्ले के साथ-साथ डेथ ओवर में भी गेंदबाजी कर सकते है, पाकिस्तान के खिलाफ पिटाई के बावजूद मोहम्मद शमी को एक मौका और देना चाहेंगे। वही वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम मैनेजमेन्ट अश्विन के अनुभव पर भरोसा जता सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग :- रोहित शर्मा ,केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान ),सूर्य कुमार यादव ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर ) हार्दिक पांड्या ,रविंद्र जडेजा ,शार्दुल ठाकुर ,मोहम्मद शमी ,वरुण चक्रवर्ती /रविचंद्र अश्विन , जसप्रीत बुमराह ।

Related Articles

Back to top button