Ind vs NZ: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में खुलेंगे फैंस के लिए गेट! देखिए क्या बोले ब्रिटिश खेल मंत्री
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली बार हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस मैच को शुरू होने में अब एक महीने से थोड़ा ज्यादा समय रह गया है। यह मैच 18 से 22 जून के बीच साउथम्प्टन के हैम्पशायर बाउल स्टेडियम(एजिस बाउल) में खेला जाएगा।
ब्रिटिश खेल मंत्री ओलिवर डाउडेन को उम्मीद है कि 21 जून से उनका देश स्टेडियम में दर्शकों का स्वागत कर सकता है. हालांकि उन्होंने इस पर भी ध्यान दिया कि कुछ काफी जोखिम वाले स्थानों पर सुरक्षा के उपायों की जरूरत होगी.
दर्शक विंबलडन में नजर आ सकते हैं, जो जून से शुरू होता है और जुलाई तक चलता है. हालांकि इससे क्रिकेट स्टेडियम में भी फैंस के आने की उम्मीद जग गई है. इंग्लैंड भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेगा. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
हालांकि प्लेइंग कंडीशंस में रिजर्व डे का भी ऑप्शन मौजूद है। टेस्ट मैच में खेल का कुल समय 30 घंटे निर्धारित है। रिजर्व डे तभी खेल में लागू होगा अगर नियमित दिनों के अंतर्गत हुए नुकसान की उसी दिन भरपाई न कर ली जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :