IND vs ENG: T20 वर्ल्ड कप जीतने के लक्ष्य से नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी टीम इंडिया, ये होगी प्लेयिंग XI
भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जायेगा. टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें टी-20 मुकाबले के लिए तैयार है. भारतीय टीम की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मोर्गन संभालेंगे.
इस मैच के पहले विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे.
टीम इंडिया फिलहाल T20 सीरीज में दूसरे नंबर की टीम है. लेकिन अगर उसने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को 4-1 से या 5-0 से जीता तो वो वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन T20 टीम बन जाएगी.
भारत ने 2019 के बाद से कोई भी T20 सीरीज नहीं गंवाया है. इस सीरीज से पहले उसने कुल 6 T20 सीरीज अपने नाम की है और वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को धूल चटाई है.
भारतीय टीम ने 6 T20 सीरीज जीत में से 3 घरेलू मैदान पर जीते हैं, जबकि 3 घर के बाहर. ऐसे में अगर वो इंग्लैंड को भी 5 T20 की सीरीज में हरा देता है तो ये 2 साल में लगातार उसकी 7वीं T20 सीरीज जीत होगी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :