IND VS ENG LIVE UPDATE : टीम इंडिया में बदलाव, सुर्यकुमार यादव के स्थान पर रोहित शर्मा को मिली जगह

टीम इंडिया (India) ने अपनी टीम में एक बदलाव किए हैं सुर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को  टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया (India) ने अपनी टीम में एक बदलाव किए हैं सुर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा को  टीम में शामिल किया गया है.

टीम इंडिया की प्लेंइिंग इलेवन–  रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड टीम की प्लेंइिंग इलेवन- जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टी-20 मैचों की सीरीज का आज तीसरा टी-20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

भारत (India) और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया को पहले टी20 में शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन दूसरे टी20 में धमाकेदार जीत से सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ चुकी है.

तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। पहले दोनों मैच के प्रदर्शन के मद्देनजर किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है। दोनों टीमें मैच जिताने वाले खिलाड़िओं से भरी पड़ी है।

टीम इंडिया दूसरी बार कोई 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारत (India) ने न्यूजीलैंड दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इंग्लैंड की कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है, जबकि टीम इंडिया (India) की अगुआई विराट कोहली ही कर रहे हैं।

India
India

 

ये भी पढ़े – आज ही के दिन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करवाया था भारत का नाम

विराट खोली से एक बार फिर उमीदें –

पहले T20 में नाकाम रहे टीम के कप्तान और स्टार बैट्समैन विराट कोहली ने दूसरे मैच में वापसी करते हुए ताबतोड़ 49 गेंदों पर 73 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी और दूसरे विकेट के लिए ईशान किशन (56) के साथ 96 रन की पार्टनरशिप कर मैच लगभग ख़त्म कर दिया था। आज के मैच में भी उनसे इसी तरह की इनिंग की उम्मीद होगी।

बॉलिंग यूनिट को फिर से दोहराना होगा प्रदर्शन

पहले T20 में बॉलिंग यूनिट के पास ज्यादा कुछ खास करने को था नहीं लेकिन दूसरे T20 भारतीय गेंदबाज़ी क्रम ने दिखा दिया की वो भी किसी से काम नहीं है। दूसरे T20 में भारतीय गेंदबाज़ो ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को बांध कर रखा और बड़े शॉट्स खलने का मौका नहीं दिया जिससे इंग्लैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पायी और भारत ने आसानी से मैच जीत लिया।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे टी20 में टॉस शाम 6:30 बजे होगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button