IND VS ENG LIVE Update: ऋषभ पंत की आक्रामक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य
भारत (India) और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन वनडे सीरीज की दूसरा वनडे मैच पुणें खेला जा रहा है. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में 336 रन बनाए हैं.
भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच चल रही तीन वनडे सीरीज की दूसरा वनडे मैच पुणें खेला जा रहा है. दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पचास ओवरों में 336 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाज की. पंत ने 40 गेंदो पर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए (77) रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतकीय पारी खेली.भारत की पारी के अंतिम तीन ओवरों में पांड्या भाईयों ने तेज तर्रार पारी खेलकर भारत को 336 रनों तक पहुंचाया. इंग्लैंड को सीरीज में बचे रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना है. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 337 रनों की जरुरत है.
टीम इंडिया (Team India) को लगा चौथा झटका, केएल राहुल 108 रन बनाकर आउट हुए . केएल राहुल ने अपने कैरियर का पांचवा शतक लगाया. वहीं पांचवे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए (70) रन बनाकर खेल रहे हैं पंत की आक्रामक पारी के दौरान छह छक्के और तीन चौके लगाए हैं. पंत ने अपने वनडे कैरियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. वही, छठे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने भी आक्रामक रुख दिखाया. हार्दिक पांड्या ने चार गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 13 रन बनाकर खेल रहें हैं. खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया ने 44.1 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
भारतीय (India) विकेटकीपर ऋषभ पंत ने हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. इंडिया के 200 रन पूरे हो गए हैं. 41 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 235 रन है. केएल राहुल 96 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंत 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए तीन छक्के और दो चौके लगाए हैं.
भारत की पारी के 35 ओवर पूरे हो गए हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन है. केएल राहुल 69 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोईन अली ने अपने 10 ओवर में 47 रन खर्च किए.
आदिल रसीद ने इंग्लैंड को बड़ी कामयाबी दिला दी है. भारतीय कप्तान विराट कोहली के शतक का इंतजार कायम है और वह 66 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट रहे हैं. इंडिया ने 158 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 60 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
टीम इंडिया (Team India) को लगा पहला झटका, ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 4 रन बनाकर हुए आउट. शिखर धवन को बेन स्टोक्स ने रीस टॉपले के हाथों कैच कराकर भेजा पवेलियन. वहीं ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 14 गेंदो पर (12) रन बनाकर खेल रहे है. उनका साथ देने के लिए तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने भारतीय कप्तान विराट कोहली आए हैं. विराट कोहली (1) रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. खबर लिखें जानें तक टीम इंडिया (Team India) ने 6.1 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर (22) रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इयोन मोर्गन की जगह जोस बटलर इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं.
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल किया गया है.
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, आदिल राशिद और रीस टॉपले.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दोपहर 01:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया (Team India) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहने पर होगीं.
ये भी पढ़ें- UP में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, चार चरणों में होगा मतदान, देखें सूची
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :