IND VS ENG: दूसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने भारत को दी करारी मात, सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को जीतना होगी आखिरी मुकाबला

भारत (India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.  इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हरा दिया है

भारत (India) और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.  इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को छह विकेट से हरा दिया है । भारत (India) ने बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को  337 रनों का  विशाल स्कोर विशाल लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से 43 ओवरों में 6 विकेट से टीम इंडिया को हरा दिया । दूसरे वनडे मुकाबले में जीत के साथ ही भारत और  इंग्लैंड ने सीरीज में  1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज को जीतने के लिए दोनों ही टीमों की नज़र आखिरी निर्णायक मुकाबले पर होगी।

आपको बता दें पहले वनडे में भारत ने 317 रनों का टारगेट दिया था, जिसके पास भी इंग्लैंड नहीं पहुंच पायी थी। इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 251 रनों में पवेलियन लौट गयी थी। दूसरे वनडे में तो स्कोर इससे भी ज्यादा था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की बेहतरीन बैटिंग ने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया।

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। वहीं भारतीय बल्लेबाज़ों ने 337 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. तो वहीं पांचवे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदो पर 77 रनों की पारी खेली । वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी 66 रन बनाए थे। भारत (India) ने पचास ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे। ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड के हर बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाज़ी की ।  इंग्लैंड का पहला विकेट 110 रनों पर गवांया. जेसन रॉय को  17वें ओवर में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने रन आउट करके पवेलियन भेजा. उसके बाद मैदान में चौके छक्कों की बरसात होने लगी। बेन स्टोक्स और जॉनी बैरस्टो ने 150 रनों से ऊपर की एक शानदार साझेदारी बनाई। कप्तान बने जॉस बटलर तो खाता खोले बिना ही विकेट गवां बैठे। फिर भी 4 विकेट खोकर इंग्लैंड ने इस बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिव कर लिया। बेन स्टोक्स अपने शतक से एक रन से चूक गए तो वहीं जॉनी बैरस्टो 124 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच बने।

बता दें कि अब तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा. टीम इंडिया तीसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. तो वहीं, इंग्लैंड टीम टेस्ट,टी-20  सीरीज में करारी हार का बदला लेना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें- IND VS ENG LIVE Update: ऋषभ पंत की आक्रामक पारी से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 337 रनों का लक्ष्य

ये भी पढ़ें- IND VS ENG LIVE Update: टीम इंडिया ने गवांया चौथा विकेट, भारत का स्कोर पहुंचा 300 के पार

Related Articles

Back to top button