Ind vs Eng: अंपायर के फैसले से निराश नजर आए कोहली, मैदान में कर दिया ऐसा काम वायरल हो रहा विडियो
दूसरे वनडे में शुक्रवार को इंग्लैड के हाथों मिली 6 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बेन स्टोक्स जॉनी बेयर्सटो की पारियों ने उनकी टीम से मैच छीन लिया. भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
दरअसल, 26वें ओवर की 5वीं गेंद पर बेन स्टोक्स दो रन लेना चाहते थे, लेकिन आउट फील्डिग में मुश्तैद कुलदीप यादव ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद सीधा विकेट पर दे मारी। इसके बाद जब इसका रिप्ले देखा गया तो वह काफी करीबी था। रिप्ले देखकर थर्ड अंपायर भी फैसला लेने में समय लगा रहे थे, हालांकि, बैनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज के हित में रखते हुए अंपायर ने स्टोक्स को नॉट आउट दे दिया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदानी अंपायर से इस बारे में बात करते नजर आए। हालांकि मैदानी अंपायर नितिन शर्मा ने उन्हें ज्यादा भाव नहीं दिया। लेकिन विराट कोहली भी हार मानने वाले नहीं थे, वह मैदान पर ही बैठ गए और इशारों में अंपायर को समझाने लगे। विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :