Ind vs Eng: BCCI ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की मिली अनुमति

भारत और इंगलैंड के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ी खुशखबरी दी है। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले को देखने के लिए 50 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत होगी। टिकटों की बिक्री को लेकर जल्दी ही जानकारी दी जाएगी।

टीएनसीए के सचिव आरएस रामास्वामी ने एक बयान में कहा, ” सरकार की इस घोषणा के मद्देनजर कि स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति दी जाएगी, तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन 13 से 17 फरवरी तक होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने अनुमति देगा.”

उन्होंने आगे कहा, ” कोविड-19 स्थिति को देखते हुए भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.”

इससे पहले, 26 दिसंबर को देश में जारी खेल प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के तहत खेल मंत्रालय ने आउटडोर टूर्नामेंटों में स्टेडियम की क्षमता के हिसाब से 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ स्टेडियम को भरने की अनुमति दी थी.

Related Articles

Back to top button