IND Vs ENG: पहले मैच में जबर्दस्त हार के बाद, अब टीम इंडिया में दिख सकते हैं ये बड़े बदलाव
पहले मैच में अपने सितारा बल्लेबाजों और मैच जिताऊ खिलाड़ियों की नाकामी से स्तब्ध भारतीय टीम रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन के इरादे से उतरेगी ।
कोहली ने हालांकि मैच से पहले ‘एक्स फैक्टर’ (मैच जिताने वाले खिलाड़ी) की बात की थी लिहाजा ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी । दोनों गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपने विकेट गंवा बैठे थे।
तीन महीने में सीमित ओवरों का भारत का यह पहला मैच था लेकिन केएल राहुल , हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल जैसे ‘मैच विनर्स’ लय में नहीं दिखे । इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों में भारत को उन्नीस साबित कर दिया ।
1.भारतीय कप्तान विराट कोहली की लगातार टॉस हार टीम इंडिया के हार की वजह बनी. भारतीय कप्तान विराट कोहली पिच को पढ़ने में नाकामयाब हुए और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.
2. मैच के दौरान इंग्लैंड की जीत का कारण यह भी है कि, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, वुड और आदिल राशिद ने विराट कोहली, धवन और केएल राहुल जैसे इंडियन टीम के शानदार खिलाड़ियों को आउट कर दिया। इस दौरान जोफ्रा आर्चर ने 5.75 की इकोनॉमी से तीन विकेट अकेले अपने नाम पर दर्ज किए थे।
3. अगर इंग्लैंड की टीम को लेकर तीसरे कारण की बात की जाए तो, मैच के शुरू होने पर इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ी जेसन रॉय और जोस बटलर में 72 रन की पार्टनरशिप की जो कि, इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान रहा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :