IND VS END LIVE Update: टीम इंडिया 329 रनों पर ऑलआउट, पंत ने बनाए 78 रन
टीम इंडिया (Team India) ने 329 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत ने इंग्लैंड के जीतने के लिए 330 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई.
टीम इंडिया (Team India) ने 329 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत ने इंग्लैंड के जीतने के लिए 330 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत को रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इंडिया ने आज शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था. लेकिन इसी वजह से लगातार इंडिया के विकेट भी गिरते रहे. पंत के 78 और पांड्या के 64 रन की बदौलत इंडिया 329 रन का स्कोर खड़ा कर पाया. वुड ने तीन विकेट लिए. इंग्लैंड को सीरीज अपने नाम करने के लिए 330 रन बनाने होंगे. यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है और इंग्लैंड के लिए यह चुनौती ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है.
इंडिया के 9 विकेट गिर गए हैं. वुड ने प्रसिद्ध कृष्णा को बोल्ड किया. इंडिया ने 48 ओवर में 329 रन के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं. भुवी का साथ देने के लिए नटराजन क्रीज पर आए हैं.
इंग्लिश टीम ने भारत (India) का दो विकेट गिराया. चौथे नबंर बर बल्लेबाजा करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 78 रन बनाकर हुए आउट. सेम करन ने ऋषभ पंत को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करा आउट किया है. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या (64) रनों पर बोल्ड हो गए. हार्दिक पांड्या को बेन स्टोक्स ने आउट किया. सांतवे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए कृणाल पांड्या 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. खबर लिखें जानें तक टीम इंडिया ने 41 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया (Team India) ने लगातार गवांए चार विकेट. भारतीय कप्तान विराट कोहली 7 रन बनाकर आउट हुए. मोईन अली ने कोहली के बोल्ड करके भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. वहीं,ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आदिल रशीद के हाथों कॉट एण्ड बोल्ड हुए. शिखर धवन 67 रन बनाकर लौटे पवेलियन.पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.खबर लिखें जाने तक टीम इंडिया ने 23 ओवरों में 157 रन बना लिए हैं.
टीम इंडिया (Team India) ने गवांया अपना पहला विकेट.ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा 37 रन बनाकर लौटे पवेलियन. आदिल रशीद ने ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को बोल्ड करके आउट किया. भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे नबंर पर बल्लेबाजी करने आए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आक्रामक रुख दिखाय है.कोहली ने अपनी पारी की शुरुआत चौका लगाके की. खबर लिखें जानें तक टीम इंडिया ने 16 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं.
इंग्लैड टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया (Team India) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में एक बदलाव किया है. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जगह आज टी नटराजन को मौका मिला है. वहीं इंग्लैंड ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टॉम कर्रन की जगह आज टीम में स्पीड स्टार मार्क वुड की वापसी हुई है.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्ण और टी नटराजन.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :