IND vs AUS: पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत लौटे विराट कोहली, इन्हें सौंपी टीम की जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारत लौट आए हैं।

कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पहले ही बीसीसीआई से पैटर्नल लीव के लिए संपर्क किया था. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को विराट की बहुत ज्यादा जरूरत थी, वहीं भारत लौटने से पहले विराट ने टीम के तीन साथियों के साथ अजिंक्या रहाणे को शेष तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करने का मौका दिया है.

विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं, इसलिए वे एक पैटर्न पर छुट्टी पर भारत लौट आए हैं। उसी समय, ऑस्ट्रेलिया से रवाना होने से पहले, उन्होंने आगामी टेस्ट मैचों के बारे में अपनी टीम के साथियों के साथ एक बैठक की। जिसके दौरान उन्होंने टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है।

पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब भारतीय टीम मेलबोर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत करेगी. जिसके लिए विराट ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा है. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा इन दिनों सिडनी में क्वारंटीन में हैं.

Related Articles

Back to top button