IND vs AUS: तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने किया Playing 11 का एलान, इन खिलाडियों को मिलेगा मौका
केवल दस दिन के अंदर फर्श से अर्श पर पहुंचने और ‘बिग हिटर’ रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत बनी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना विजय क्रम जारी रखकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी पर अपना अधिकार बरकरार रखने की कोशिश करेगी.
गुरुवार को शुरू हो रहे मैच के लिए मयंक अग्रवाल को टीम में जगह नहीं मिली है। अग्रवाल ने इस सीरीज के दोनों मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया था। उनके स्थान पर रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। रोहित को टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए उपकप्तान बनाया गया है।
रोहित शर्मा मयंक अग्रवाल की जगह लेंगे या फिर हनुमा विहारी की. लेकिन टीम इंडिया ने विहारी को एक और मौका देने का फैसला किया है.उमेश यादव के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया के लिए एक और बदलाव करना मजबूरी हो गया था. नवदीप सैनी को टीम इंडिया ने डेब्यू करने का मौका दिया है. नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देंगे.
Playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :