IND Vs AUS: Sydney Test में ऑस्ट्रेलियाई टीम में देखने को मिलेगा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा है कि टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अब भी अपनी ग्रोइन की चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं. इसके कारण भारत के खिलाफ 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है.
मेलबर्न टेस्ट की हार के एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी टेस्ट के लिए बदलाव का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पहले ही सिडनी टेस्ट के लिए डेविड वार्नर की वापसी के संकेत दे चुके थे. लेकिन अब आधिकारिक तौर पर डेविड वार्नर की टीम में वापसी हो गई है.
डेविड वार्नर इंडिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे. ग्रोइन में इंजरी होने की वजह से वार्नर को भागने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में मैथ्यू वेड ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला.
इंडिया के खिलाफ खेले गए प्रैक्टिस मैच में कनक्शन का शिकार होने वाले विल पुकोवस्की को भी तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित किया गया है. विल पुकोवस्की का सिडनी टेस्ट में डेब्यू कंफर्म माना जा रहा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :