IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने बताया, रोहित शर्मा के साथ इस बल्लेबाज़ को करनी चाहिए ओपनिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 8 विकेट से हराकर 1-1 की बराबरी कर ली है। इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जीता था। तीसरा टेस्ट मैच अब सिडनी में खेला जाना है और दोनों टीमों की नजरें सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी।
शो के दौरान संजय मांजरेकर के सवाल का जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा, ‘मैं मयंक अग्रवाल को रखना चाहूंगा। मुझे पता है कि वह अच्छी लय में दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन वह शानदार खिलाड़ी हैं। मैं उनको अपनी टीम में रखूंगा और रोहित के साथ ओपनिंग के लिए मयंक को भेजूंगा।’ आपको बता दें कि रोहित शर्मा मेलबर्न पहुंच चुके हैं और टीम से जुड़ गए हैं। रोहित का तीसरा टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है और उनके प्लेइंग इलेवन में आने से मयंक अग्रवाल को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया जा सकता है।
हालांकि टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा दिया है कि रोहित शर्मा के तीसरे टेस्ट में खेलने की गारंटी नहीं है।शास्त्री ने कहा था “रोहित बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। हम उनसे बातचीत करेंगे कि शारीरिक रूप से वह कितना फिट है क्योंकि वह पिछले कुछ सप्ताह से क्वारंटीन में हैं। हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं और फिर उसके बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :