IND Vs AUS: तो इस वजह से चौथे टेस्‍ट के लिए ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहती भारतीय टीम, जरुर पढ़े

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्‍ट सिडनी और चौथा टेस्‍ट ब्रिस्‍बेन में खेला जाएगा, मगर अब ऐसी खबर आ रही है कि भारतीय टीम चौथे टेस्‍ट के लिए ब्रिस्‍बेन नहीं जाना चाहती. दरअसल इसके पीछे सबसे कारण है कि वो फिर से क्‍वारंटीन नहीं होना चाहती, क्‍योंकि सिडनी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़े हैं.

ब्रिस्बेन में फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से बेहद कड़े नियम लागू किए गए हैं. ब्रिस्बेन पहुंचने पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को एक बार फिर से क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है. टीम इंडिया ने साफ किया है कि वह अब अपने खिलाड़ियों को दोबारा से क्वारंटीन में नहीं भेजेगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ”टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को दोबारा क्वारंटीन भेजे जाने के हक में नहीं है. ब्रिस्बेन में फिलहाल बॉर्डर बंद हैं और वह आने वाले हर शख्स पर क्वारंटीन के बेहद सख्त नियम लागू होते हैं. ब्रिस्बेन में क्वारंटीन के नियमों में छूट नहीं मिलने की स्थिति में टीम इंडिया ने सिडनी में ही दो टेस्ट खेलने की इच्छा जाहिर की है.”

Related Articles

Back to top button