IND Vs AUS: पांच साल में पहली बार टीम इंडिया के काम नहीं आया विराट कोहली का लकी चार्म, हुआ ये…
क्रिकेट के मैच को जीतने के लिए कई बार टॉस जीतना भी अहम होता है। यहां तक कि हर कोई टॉस जीत सकता है, लेकिन इस बात की ये गारंटी नहीं है कि वो टीम मैच नहीं हारेगी, क्योंकि मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ ऐसा रहा है कि जब से वे कप्तान के तौर पर टेस्ट मैच में टॉस जीते हैं तो कम से कम मुकाबला वे हारे नहीं हैं।
इस मैच से पहले भारत के लिए कोहली लकी चार्म रहे थे. कोहली ने 2015 के बाद से एडिलेड टेस्ट से पहले तक जितनी बार भी टेस्ट में टॉस जीता, भारत मैच हारा नही था. ऐसा लगा कि कोहली का लकी चार्म भारत को एडिलेड में कंगारुओं के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट में भी जीत दिलाएगा लेकिन मेजबान टीम ने भारत को बुरी तरह धो दिया.
कोहली इस टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं और कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपने परिवार के साथ रहना चाहते थे.अब आंकड़ों की बात करते हैं. साल 2015 में कप्तान बने कोहली कप्तान के तौर पर टेस्ट मैचों में 26 बार टॉस जीत चुके हैं. इनमें से सिर्फ एडिलेड टेस्ट में ही भारत को हार मिली जबकि 21 मैचों में भारत को जीत मिली हैऔर चार मैच ड्रॉ भी रहे हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :