IND Vs AUS: सिडनी टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान इस वजह से भावुक हुए मोहम्मद सिराज, आंखों से निकले आंसू
कोई भी मुकाबला शुरू होने से पहले राष्ट्रगान सुनना किसी भी खिलाड़ी के लिए भावुक लम्हा होता है। यह लम्हा खिलाड़ी के भीतर काफी खुशी भर देता है। स्टेडियम में जब राष्ट्रगान बजता है तो दर्शकों और खिलाड़ियों के जज्बात चरम पर होते हैं। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले मैच से पहले राष्ट्रगान के दौरान अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए।
मोहम्मद सिराज ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है. वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में राष्ट्रगान बजने के दौरान वह काफी भावुक नजर आए हैं. इस दौरान वह अपने आंशू पोंछते दिखे हैं. वहीं उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें संभालने की कोशिश भी की है.
हैदराबाद के गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे की शुरुआत के दौरान अपने पिता को खो दिया था. सिराज अपने डेब्यू टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. वहीं आज खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने वापसी कर रहे अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर को अपना शिकार बनाया है. सिराज ने अपने दूसरे ओवर में वार्नर का स्लिप में चेतेश्वर पुजारा को आसान कैच दिलाया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :