IND VS AUS: बीसीसीआई ने नए साल में रोहित शर्मा को दिया ये बड़ा तोहफा, जरुर देखें
रोहित शर्मा को नए साल का तोहफा मिला है। पहली बार रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। नियमित कप्तान विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद अजिंक्य रहाणे टीम के कप्तान बने थे तब मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में पुजारा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था।
टीम प्रबंधन ने पहले ही यह फैसला कर लिया था कि अगर रोहित फिट होकर टीम से जुड़ेगे तो वह उपकप्तान होंगे. इस मामले से जुड़े बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘विराट की गैरमौजूदगी में अजिक्य के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम के उपकप्तान को लेकर कोई भी संदेह नहीं था. यह हमेशा रोहित ही थे और पुजारा को यह जिम्मेदारी तब तक के लिए सौपी गयी थी जब तक वह (रोहित) टीम से नहीं जुड़े थे.’’
मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी दोनों एडिलेड और मेलबर्न में कुछ खास नहीं कर पाए। वैसे सवाल ये भी है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर उन्हें मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जाएगा। इन सवालों के जवाब तो सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले ही मिलेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :