IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल अब इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है, खबरों के अनुसार शुक्रवार को सिडनी में सीरीज के शुरुआती मैच के दौरान वह चोटिल हो गए हैं.

स्टोइनिस अपने 7वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद दर्द से कराहने लगे. वह तुरंत मैदान से चले गए और ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर पूरा किया. क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू के अनुसार 31 साल के खिलाड़ी को पेट की बाईं ओर दर्द हुआ और चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन कराए जाएंगे,

स्टोइनिस की चोट से हरफनमौला कैमरन ग्रीन और मोइसेस हेनरिक्स रविवार को एससीजी में होने वाले दूसरे वनडे के लिये दौड़ में हो शामिल हो सकते हैं. स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि स्टोइनिस कैसा है. मैंने उसे नहीं देखा है लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो. लेकिन अगर वह ठीक नहीं है तो किसी को उसकी जगह आना होगा और ऐसा कोई जो गेंदबाज हो शायद कैमरन (ग्रीन). ‘ग्रीन शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद दोनों में अच्छी फार्म में हैं.

कैमरन का घरेलू फार्म शानदार रहा है. भविष्य के खिलाड़ी के रूप में उसके लिए यह सीरीज सीखने का मौका होगी. ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों की टीम में बल्लेबाजी हरफनमौलाओं को तरजीह दी है.

Related Articles

Back to top button