IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बनाए 195 रन व अश्विन के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भले ही भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम इंडिया के कंगारू टीम के सबसे मेन बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को अब तक खामोश रखा है. पहले टेस्ट में सस्ते में आउट होने वाले स्मिथ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके.
इस मैच के दौरान अपने टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे मोहम्मद सिराज ने दो बड़े विकेट झटकने का काम किया। सिराज ने 15 ओवर के स्पेल में 40 रन देकर दो विकेट झटके। सिराज ने अपने स्पेल के दौरान एक बाउंसर इतनी तेज गति से फेंकी कि बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन हैरान रह गए। मोहम्मद सिराज की एक बाउंसर लाबुशेन के हेलमेट पर जोर से लगी, जिसके बाद फिजियो को भी मैदान पर आना पड़ा।
अश्विन की बात करें तो वह स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट की पहली पारी में शून्य पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले स्मिथ अपने टेस्ट करियर में कभी भी पहली पारी में जीरो पर आउट नहीं हुए थे.
36वें ओवर में हुई इस घटना के बाद सिराज ने लाबुशेन का विकेट झटकर भारत को बड़ी सफलता भी दिलाई। वहीं मैच के पहले ही दिन अश्विन ने एक नया इतिहास रच दिया। अश्विन मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में मैच के पहले सत्र में दो विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। 1980 में पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :