IND Vs AUS: अब इस दिग्गज खिलाड़ी के चोटिल होने से बढ़ी ऑस्ट्रेलिया टीम की परेशानी, जरुर देखें
टीम इंडिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने ओपनर्स के चोटिल होने से परेशान है. टीम के स्टार ओपनर डेविड वार्नर ग्रोइन में इंजरी की वजह से पहले दो टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को वार्नर की चोट पर एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. कोच जस्टिन लैंगर ने जो संकेत दिए हैं उससे वार्नर के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना बेहद कम रह गई है.
34 साल के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वॉर्नर ने कहा, ‘अब चोट पहले से बेहतर हैं, लेकिन मैं अपनी तसल्ली के लिए सौ प्रतिशत फिट होकर ही उतरना चाहता हूं, ताकि विकेटों के बीच दौड़ और फील्डिंग अपेक्षा के अनुरूप रहे.’
उन्होंने कहा, ‘अभी मैं उस स्तर पर नहीं हूं. अगले 10 दिनों में काफी फर्क आ जाएगा.’ वॉर्नर को दूसरे वनडे के दौरान चोट लगी थी और वह केनबरा में तीसरा वनडे तथा तीन टी20 मैचों की सीरीज नहीं खेल सके थे.
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, ‘उम्मीद है कि वह मेलबर्न टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है.’ वॉर्नर के नहीं खेलने से पारी की शुरुआत को लेकर चयनकर्ताओं का सिरदर्द बढ़ जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :