कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कारागार से 97 बंदियों मे से 92 बंदियों को छोड़ा गया

The UP Khabar 

लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए  उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के लखनऊ कारागार से आज 97 बंदियों मे से 92 बंदियों को छोड़ा गया बाकी 5 बंदियों के मुकदमे नही होने कारण उन्हे रिहाई नही मिल सकी। जेलों से बंदियों को छोड़ने का सिलसिला जारी है।
जेलों में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण ही जेलों में अधिक भीड़ होने के कारण इन सबको रिहा करने का आदेश न्यायालय ने सभी राज्यों को एक कमेटी बनाकर 7 वर्ष से कम सजा वाले कैदियों, बंदियों को ज़मानत व पैरोल पर छोड़ने के आदेश दिए और कारागार से निकलने के इन सभी कैदियों को घर पर ही रहने का आदेश दिया है।
उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद शासन ने एक समिति का गठन किया। 27 मार्च को उच्च न्यायालय के जस्टिस पंकज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में इस समिति की मीटिंगों संपन्न हुई, जिसमें यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजी कारागार आनंद कुमार शामिल हुए।

रिपोर्ट-   अमित श्रीवास्तव

Related Articles

Back to top button